सीहोर जिला, मध्यप्रदेश
सीहोर जिले की बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाले झारखेड़ा ग्राम पंचायत में स्थित गौशाला का संचालन मां हिंगलाज देवी के नाम पर किया जा रहा है। यह गौशाला न केवल गांव के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि यह बेसहारा और बीमार गौवंश के संरक्षण का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनी हुई है।
गौशाला में प्रतिदिन ग्रामीण जनों द्वारा सेवा कार्य किए जाते हैं और यहां रह रही गायों की देखरेख के लिए ग्राम पंचायत के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। मां हिंगलाज देवी का यह नाम गौशाला को एक धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान भी प्रदान करता है, जिससे गांव के लोगों में समर्पण और सेवा भावना और अधिक प्रबल होती है।ग्रामीणों की मांग है कि शासन और प्रशासन इस गौशाला को और अधिक सहयोग प्रदान करे ताकि गायों की देखरेख बेहतर ढंग से की जा सके और इसके विकास के लिए पर्याप्त संसाधन मिल सकें।

