✍️जुन्नरदेव से मुकेश बरखाने संवाददाता
जुन्नारदेव /19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवं जुन्नारदेव विकासखंड समन्वयक संजय बामने के कुशल मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 के अंतर्गत ग्राम पनारा में परामर्शदाता गोविंद नन्दवंशी की उपस्थिति में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन के माध्यम से आम जनों को जल को संरक्षित करने का संदेश दिया जा रहा है तथा विकासखंड समन्वयक संजय बामने के द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से हम सबकी यही पुकार, जल बचाओ-जीवन बचाओ, जल है तो कल है, जल ही जीवन है आदि नारों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर म.प्र.जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाज कार्य कर रहे छात्र अमित सरयाम, पावंती नागवंशी, सुखबरिया, शशिकला, सुशीला आरसे, खेमवती बेलवंशी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

