तामिया क्षेत्र के मुंगसिया गाँव की घटना
छिंदवाड़ा, 31 मई।
तामिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगसिया गाँव में एक 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से अवसादग्रस्त होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने पुलिस सहायता के लिए डायल-112/100 पर संपर्क किया।
राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल को यह सूचना 30 मई 2025 को शाम 7:30 बजे प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तामिया क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मौके के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 टीम में शामिल आरक्षक अनिल भल्लावी एवं पायलट रुपेन्द्र ठाकुर घटनास्थल पर तुरंत पहुँचे। उन्होंने बताया कि युवक ने आत्महत्या के उद्देश्य से जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जवानों ने बिना देर किए एफ.आर.व्ही. वाहन से युवक को तामिया अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता से युवक की जान बच सकी। प्रशासन ने समय पर मदद पहुँचाने के लिए डायल-112/100 टीम की सराहना की है।

