जंबूरी मैदान भोपाल में पीएम ने स्वच्छता साथी wash on wheels सेवा की प्रशंसा की*
हर्रई// छिंदवाड़ा जिले के नवाचार स्वच्छता साथी wash on wheels सेवा के माध्यम से संस्थागत एवं व्यक्तिगत शौचालय की साफ सफाई में निरंतरता देखी जा रही है।इस सेवा के माध्यम से मात्र 50 रुपए में घरेलू शौचालय एवम 200 व 250 रुपए प्रति शौचालय शुल्क में संस्थागत शौचालय की सफाई की जाती है। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एवम जिला पंचायत सी ई ओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत हर्रई में स्वच्छता साथी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कम से कम शुल्क अदा कर ग्रामीणजन आसानी से अपने शौचायल की साफ सफाई करा रहे हैं। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग दीपाली रस्तोगी की उपस्थिति में जनपद पंचायत हर्रई की स्वच्छता साथी अनामिका बेलवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से wash on wheels सेवा की कार्यप्रणाली एवम उपलब्धियां साझा कीं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय उपयोग के प्रति लोगों की सोच में तेजी से बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाने वाली wash on wheels सेवा के बारे में पी एम मोदी ने स्वच्छता साथी से कार्य एवं आय की जानकारी ली।यह पल छिंदवाड़ा जिलेवासियों सहित जिला समन्वयक,जिले की स्वच्छ भारत मिशन की समस्त टीम, जनपद पंचायत हर्रई सीईओ आर एन सिंह, समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन हारून अंसारी के लिए गौरव एवम हर्ष का विषय है।

