छिंदवाड़ा में राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
छिन्दवाड़ा/31 मई 2025/लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष पर शनिवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित किया और देवी अहिल्या बाई के जीवन मूल्यों को आधुनिक भारत के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देवी अहिल्या ने समाज, संस्कृति, धर्म और प्रशासन सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए। उन्होंने मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, जल संरक्षण, उद्योग और महिला स्वावलंबन को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर देवी अहिल्या पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, डाक टिकट और 300 रूपये मूल्य का स्मृति सिक्का जारी किया, इंदौर मेट्रो का शुभारंभ किया और दतिया-सतना हवाई अड्डों का लोकार्पण किया। साथ ही 1271 अटल ग्राम सेवा सदनों के लिए 483 करोड़ की पहली किस्त जारी की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल सहित हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश की चार महिलाओं द्वारा किए गए अभिनंदन को महिला सशक्तिकरण की पहचान बताया। इस मौके पर डॉ.जयमती कश्यप को "देवी अहिल्या राष्ट्रीय सम्मान" से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि महिला ईश्वर की अद्वितीय रचना है और माता अहिल्याबाई उनके लिए प्रेरणा स्वरूप हैं। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में अपनी भूमिका सशक्त रूप से निभाएं। श्री शेषराव यादव ने भी माता अहिल्याबाई के जीवन को पढ़ने और उनसे सीखने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में ‘तंबाकू निषेध दिवस’ के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह, श्री यादव, विजय पांडे, श्रीमती गरिमा दामोदर, श्री अजय सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी एडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम श्री सुधीर जैन, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री सी.पी.राय सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

