शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जुन्नारदेव, 31 मई।
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. टांडेकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संगीता वाशिंगटन ने विद्यार्थियों और स्टाफ को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने तंबाकू से होने वाले कैंसर एवं अन्य घातक रोगों की जानकारी देते हुए वैश्विक मृत्यु दर के आंकड़ों को साझा किया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं भी तंबाकू से दूर रहें और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें।इस अवसर पर प्रोफेसर आर.के. चंदेल, नारद सिंह यादव, गुरुदत्त नामदेव, राधेश्याम बंदेवार सहित अन्य प्राध्यापकों ने भी तंबाकू त्यागने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ की उपस्थिति रही।

