1484 सीटों पर 21 व्यवसायों में मिलेगा दाखिला, डीएसडी पोर्टल से करें पंजीयन
छिंदवाड़ा, 20 मई। जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में सत्र अगस्त-2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई से 31 मई 2025 तक डीएसडी पोर्टल http://mpiticounseling.co.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही इस अवधि में पंजीयन में हुई किसी भी त्रुटि को सुधारने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रक्रिया के नोडल प्राचार्य श्री सी.बी. उइके ने बताया कि अभ्यर्थी 10 मई से 31 मई 2025 तक संस्थाओं एवं व्यवसायों की अपनी प्राथमिकता निर्धारित करते हुए च्वाइस फीलिंग कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी, नियम व शर्तें एवं विवरणिका पोर्टल पर उपलब्ध है।
जिले में कुल 8 शासकीय आईटीआई
छिंदवाड़ा जिले में कुल आठ शासकीय आईटीआई संचालित हैं, जिनमें शामिल हैं:
शासकीय आईटीआई, छिंदवाड़ा
शासकीय महिला आईटीआई, छिंदवाड़ा
शासकीय आदिवासी महिला आईटीआई, छिंदवाड़ा
शासकीय आईटीआई, जुन्नारदेव
शासकीय आईटीआई, हर्रई
शासकीय आईटीआई, बिछुआ
शासकीय आईटीआई, अमरवाड़ा
शासकीय आईटीआई, तामिया
सत्र 2025 के लिए इन संस्थाओं में कुल 1484 सीटों पर 21 विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
नियमित तिथि में करें च्वाइस फीलिंग
श्री उइके ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को नियत समय-सीमा में च्वाइस फीलिंग करना आवश्यक है। देर से की गई प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर जाएं
प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, अपडेट या मार्गदर्शन के लिए अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल http://mpiticounseling.co.in पर नियमित रूप से विजिट करें।