पारिवारिक ज़मीन के बंटवारे की पावती के एवज में मांगी थी घूस
/छिंदवाड़ा।
लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार, 21 मई को छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी हीरालाल चौरे, हल्का नंबर 24, तहसील कार्यालय चांद में पदस्थ है।
शिकायतकर्ता निर्दोष सारेयाम, निवासी ग्राम ढीमरमेटा, पोस्ट एवं तहसील चांद, जिला छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक, जबलपुर को शिकायत दी थी कि पारिवारिक जमीन के बंटवारे और उसकी पावती के लिए पटवारी द्वारा ₹40,000 की रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत की प्रारंभिक जांच और सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने trap की कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में पटवारी हीरालाल चौरे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(b) और 13(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेप दल में निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक जितेंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आम जनता में सकारात्मक संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।