जुन्नारदेव (जिला छिंदवाड़ा), 20 मई 2025:
स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों के उपयोग एवं अवैध रूप से चिकित्सा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। विकासखण्ड जुन्नारदेव क्षेत्र के अंतर्गत कई व्यक्ति बिना मान्यता प्राप्त डिग्री/प्रमाणपत्र के चिकित्सकीय कार्य कर रहे हैं और एलोपैथिक दवाओं का अवैध उपयोग कर रहे हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुन्नारदेव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक विशेष जांच दल गठित किया गया है। यह टीम स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर झोलाछाप चिकित्सकों की पहचान और कार्यवाही करेगी।
जांच दल में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
1. डॉ. अविनाश धाकड़
पीजीएमओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुन्नारदेव
2. डॉ. संदीप लोधी – एमओ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरेलीपार
3. आशीष स्वामी - एम. आई. , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव
4. श्याम कुमार उइके – फार्मासिस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरदागड़
5. अनिल बोन्डेकर– सपोर्ट स्टाफ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुन्नारदेव
*डॉ. सोनम यादव* खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति से इलाज न करवाएं और ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग या नजदीकी पुलिस थाने को दें।