विधायक राजकुमार कर्राहे ने किरनापुर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
किरनापुर। स्थानीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने 1 मई 2025 को किरनापुर तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे जनपद पंचायत परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सभामंच निर्माण कार्य के भूमिपूजन से हुई। यह निर्माण कार्य 3 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत हुआ है, जिसका पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित मनीष उपाध्याय द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इसके पश्चात न्यू गुजरी चौक में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन तथा शासकीय बेसिक स्कूल के लिए सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत 18.25 लाख रुपये की लागत से नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में विधायक कर्राहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता ग्राम पंचायत किरनापुर के सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश रामटेके ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत किरनापुर अध्यक्ष राणा कल्याण सिंह तथा विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भुवनभाऊ राहंगडाले, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मीना नन्हे बहेकार, जिला पंचायत सदस्य डॉली कावरे, जनपद सदस्य मनीष भीमटे एवं असीम चौहान, उपसरपंच रोशनी उपाध्याय सहित ग्राम पंचायत के सभी पंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ मनीष शेन्डे, थाना प्रभारी अशोक कुमार ननामा, पंचायत सचिव नालेश्वर बाघमारे, सहायक सचिव कैलाश बाहे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा लाए गए इन विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।