मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुन्नारदेव में 1021 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न
छिंदवाड़ा। गरीबों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जुन्नारदेव में रविवार को भव्य समारोह में 1021 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब पिता को अपनी बेटियों का विवाह सम्मान के साथ करने का अवसर देकर उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार दिया है।
जीएम ऑफिस खापा स्थित स्वामी कन्हान वैली स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में तीन निकाह भी सम्पन्न हुए। जुन्नारदेव में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह संपन्न होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। सांसद साहू ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उन पर पुष्पवर्षा की।
सांसद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि पहले गरीब परिवार अपनी बेटियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से वे सम्मानपूर्वक धूमधाम से शादी कर पा रहे हैं।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, विधायक सुनील उईके, जनपद अध्यक्ष सविता बोसम, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे (जुन्नारदेव), नगरपालिका अध्यक्ष किरण खातरकर (दमुआ) सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
5 करोड़ 29 हजार रुपये के प्रतीकात्मक चेक वितरित
समारोह के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू सहित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधुओं को 5 करोड़ 29 हजार रुपये के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए।
ढोल-नगाड़ों के साथ निकली भव्य बारात
समारोह की शुरुआत दुर्गा स्टेज से निकली भव्य बारात से हुई। सांसद बंटी विवेक साहू स्वयं ढोल बजाते हुए बारात में शामिल हुए और जनप्रतिनिधियों के साथ जमकर थिरके। तेज गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में नागरिक समारोह स्थल पर उपस्थित रहे।
समारोह में आदिवासी समाज की पारंपरिक विधियों के साथ-साथ गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह संस्कार सम्पन्न कराए गए।
समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित
वरिष्ठ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, परासिया विधानसभा प्रभारी ज्योति डेहरिया, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, भूषण सूर्यवंशी, शिवम साहू, सोनू पाटिल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय पटेल, भाजपा नेता राजू नरोटे, रिजवान कुरैशी, जिला मंत्री कांता आम्रवंशी, एसडीएम कामिनी ठाकुर, सीईओ रश्मि चौहान, तहसीलदार राजेन्द्र तेकाम, सीएमओ राहुल कुमार कौरव (जुन्नारदेव) एवं अजय ठाकरे (दमुआ) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।