दोनों पक्षों पर हुई एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
जुन्नारदेव। जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछेड़ा में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच लात-घूंसे, राड और कुल्हाड़ियों से हमला हो गया, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल से मिली जानकारी के अनुसार, अंबाड़ा चौकी अंतर्गत ग्राम रिछेड़ा निवासी विनोद पिता चिमनलाल यदुवंशी की शिकायत पर भगलाल पिता तेजी लाल यदुवंशी (62), सतीश पिता भगलाल यदुवंशी (42), मोहित पिता सतीश यदुवंशी (26), एवं आनंद पिता अनूपचंद यदुवंशी (40) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 118(1), 351(3), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर, सतीश पिता भगलाल यदुवंशी (42) की शिकायत पर मदन पिता चिमनलाल यदुवंशी (40), एवं विनोद उर्फ भूरा पिता चिमनलाल यदुवंशी (39) के विरुद्ध भी उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

