जुन्नारदेव -:एसडीएम द्वारा हवाई हमलों के दौरान आपदा प्रबंधन आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बैठक आयोजित की गई। भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें आपदा प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम कामिनी ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हम सबको मिलकर करना है। आगे उन्होंने बताया कि हवाई हम लोग के दौरान आपातकालीन स्थिति में मानव जीवन रक्षा सर्वोपरि है। जिसके सुरक्षा के समस्त उपाय बताए गए। उन्होंने बताया कि आपातकालीन अलार्म बजते ही सभी नागरिकों को अपने घरों की बिजली गैस पानी सप्लाई बंद कर सुरक्षित स्थान मजबूत भवन में अपने आप को सुरक्षित रखना है। बैठक के दौरान एसडीएम ने नगर के सभी पार्षदों को कहा कि वार्ड में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकाआधार कार्ड चेक करें और थाने में सूचना दें। इमरजेंसी में यदि सायरन बजाया जाता है तो अपने वार्डों के लोगों को सतर्क करें ।ब्लैकआउट होने पर घरों के मुख्य मार्गो की लाइट तत्काल बंद करना है । बैठक में बताया गया कि फायर वाहन एवं जेसीबी और कर्मचारियों को मुस्तैद किया जाएगा ।इस बैठक तहसीलदार राजेंद्र टेकाम , थाना प्रभारी राकेश बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे अपील समिति सदस्य पार्षद संजय जैन अरुणेश जायसवाल, गीता वाइक सावित्री दर्गे शासकीय सामुदायिक केंद्र पर डॉक्टर अहफाज अख्तर , विद्युत विभाग के अधिकारी नरेंद्र चौधरी दीप्ति कांत साहू आदि शामिल हुए।
एसडीएम ने लिया आपदा प्रबंधन की बैठक
May 13, 2025
0
एसडीएम ने लिया आपदा प्रबंधन की बैठक
Tags