छोला छापा डॉक्टर के विरुद्ध भड़का जन आक्रोश, मीडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन
. नियमों की अनदेखी पर प्रशासन को घेरा, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, पत्रकारों और नागरिकों की एकजुट मांग
जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया है, जहाँ मीडिया संगठन ने छोला छापा डॉ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन का आरोप है कि उक्त डॉक्टर द्वारा लंबे समय से चिकित्सा क्षेत्र के नियमों और मानकों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
मीडिया प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यह मुद्दा केवल नियमों के उल्लंघन का नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और जीवन से जुड़ा हुआ है, जिसे किसी भी स्थिति में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अब क्षेत्रवासियों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।