आठनेर।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बरखेड़ आठनेर में प्रदर्शनी लगाकर लगभग 250 छात्र छात्राओं को बीके अर्चना दीदी ने तंबाकू से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया,विश्व तंबाकू निषेध दिवस को सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूरे विश्व में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त कार्यक्रम के रूप में मनाया जाने के लिए प्रबंध किया गया। वैश्विक स्तर पर तंबाकू का प्रयोग बंद करना अति आवश्यक है।क्योंकि तंबाकू से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है।आजकल तंबाकू उत्पादों का सेवन अनेक प्रकार से किया जाता है।जैसे बीड़ी, सिगरेट,गुटका,जर्दा,चिलम आदि तंबाकू एक धीमा जहर है।जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे लत में परिवर्तन करके अनेक बीमारियों का आह्वान करती है तंबाकू का नक्शा दो प्रकार से किया जाता है चबाकर या फिर दुआ बनकर प्रतिदिन एक सिगरेट की सेवन से 6 मिनट जीवन की आयु कम होती है और इससे भारत में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौत की संख्या 2500 से 3000 तक है।अतः अंत में बहन ने बताया प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास हमें अनेक प्रकार के व्यसनो से मुक्त होने में मदद करता है।और सभी ने तंबाकू किसी भी रूप में ना लेने की प्रतिज्ञा की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रिंसिपल सरोज पाटिल, वर्जीनिया दौवंडे, विनोद चौरसे सर प्रमोद गायकवाड सर, आशा जीत पूरे, बीके प्रतिभा बीके अर्चना उपस्थित रहे।

