जुन्नारदेव। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा श्री सत्येंद्र सिंह मरकाम के निर्देशानुसार खेल विभाग, वेकोलि कन्हां एरिया एवं नगर परिषद जुन्नारदेव के संयुक्त सहयोग से उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव परिसर में संचालित ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में शनिवार शाम नगर निरीक्षक श्री राकेश सिंह बघेल पहुंचे।श्री बघेल ने नौ मैदानों पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का खेल देखा और उनके साथ संवाद भी किया। उन्होंने सभी को मोबाइल से दूर रहने और खेल-कूद तथा पढ़ाई में अधिक समय देने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और यदि आम जनता आदर्श नागरिक संहिता का पालन करे तो पुलिस का कार्य और भी प्रभावशाली हो सकता है।
खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए नगर निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग बहुत सोच-समझकर करें और अनावश्यक पोस्ट या संपर्क से बचें। उन्होंने कहा कि "गलती से कैसे बचा जाए" यह समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा नगर निरीक्षक श्री बघेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक अनुरोध शर्मा, अनुराग शर्मा, धनंजय चौरसिया, पूर्वी कुमरे, राजीव गौतम, सादिक कुरैशी, पावेल सिंह, संजय बामने, महेंद्र डेहरिया, प्रशांत डेहरिया, परितोष चौरसिया, नमन साहू, आकिब खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।