परतापुर (छिंदवाड़ा) छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड हर्रई के अंतर्गत परतापुर में बिजली की समस्या और छात्रावास अधीक्षक जयपाल सरेआम पर गंभीर आरोपों के विरोध में एक बड़ा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में लोगों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रामनारायण परतेती भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रियंक शर्मा, राकेश डहरिया, हर्रई के तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल, बीओ प्रकाश कलम्बे, एवं थाना प्रभारी उमेश मार्को उपस्थित रहे। सभी शासकीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा छात्रावास अधीक्षक जयपाल सरेआम का पुनः चार्ज प्राप्त करना था, जिन पर पूर्व में गंभीर आरोप लगने के कारण निलंबन हुआ था, लेकिन जुगाड़ के माध्यम से उन्हें दोबारा पदभार दे दिया गया था। इस निर्णय का विरोध करते हुए स्थानीय जनता ने मांग की कि पूर्व में पदस्थ शिक्षक को पुनः अधीक्षक पद पर नियुक्त किया जाए।
अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं सांसद विवेक बंटी साहू के हस्तक्षेप पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जयपाल सरेआम का आदेश निरस्त कर दिया और पूर्व अधीक्षक को पुनः पदस्थ किया गया। इस निर्णय से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया।
हर्रई छिंदवाड़ा

