विकसित भारत संकल्प पद यात्रा का आयोजन
सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में निकली यात्रा
छिंदवाड़ा। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" एवं "मेरा सांसद, मेरा गांव" अभियान के अंतर्गत माननीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
तिरंगा ध्वज लेकर सांसद कार्यालय से आरंभ हुई इस पद यात्रा में जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे ने सांसद श्री साहू को पद यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
इस आयोजन में दीनदयाल मोहने, राजू नरोटे, टीकाराम चंद्रवंशी, चंदू जैन, परमजीत बीज, संजय पटेल, लखन वर्मा, अजय सक्सेना, कामिनी शाह, रोहित पोफली, सदन साहू, लीला बिजौलिया, भरत घई, संदीप रघुवंशी, मोनू साहू, मदन राय, संजय ठाकुर, चंद्रभान सोनी, पंकज साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

