छिन्दवाड़ा/27 मई 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन नगरपालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन के दल ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर संयुक्त कार्यवाही की। यह कार्यवाही जनपद कार्यालय के पास की गई। जिसमें सड़क पर लगी दुकानों को हटाया गया इसके साथ ही स्थाई बने चबूतरों को भी देर शाम तक हटाने की कार्यवाही की गई। दोपहर को प्रारंभ हुई कार्यवाही में छिंदवाड़ा एसडीएम श्री सुधीर जैन एवं नगरपालिक निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय द्वारा अतिक्रमण दल का नेतृत्व किया गया। इस दौरान दुकानदारों को पुनः इन स्थानों पर सड़कों पर दुकान न लगाने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही में निगम सहायक आयुक्त सुश्री मीना कोरी, उपयंत्री श्री शशांक शाह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही प्रतिदिन शहर के विभिन्न बाजारों मार्गों एवं मुख्य मार्गों पर की जाएगी।