11 जून तक लिए जाएंगे दावे-आपत्तियाँ
छिंदवाड़ा, 05 जून 2025 — मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा जिले में पंचायत उप निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का आज ग्राम पंचायतों एवं निर्धारित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया गया।
पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत छिंदवाड़ा अनुविभाग की मोहखेड़ तहसील की ग्राम पंचायत हिवरावासुदेव एवं टेमनी खुर्द में 02 सरपंच पदों के लिए तथा जनपद तामिया में 01, परासिया में 03, जुन्नारदेव में 07, अमरवाड़ा में 02 और चौरई में 04 पंच पदों सहित कुल 17 पंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर आज जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्री अग्रिम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद मोहखेड़ के सीईओ श्री राहुल कुमार पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के. मेहरा, मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ. पी.एन. सनेसर, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में मास्टर ट्रेनर प्रो. सनेसर ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही 05 जून से 11 जून 2025 तक अपराह्न 3 बजे तक दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा सकेंगी। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 17 जून 2025 तक किया जाएगा। त्रुटियों के सुधार उपरांत 25 जून 2025 को अंतिम फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके आधार पर आगामी पंचायत उपचुनाव संपन्न होंगे।
🔷 मुख्य तिथियाँ संक्षेप में:
प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन: 05 जून 2025
दावे/आपत्तियाँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 11 जून 2025
दावे/आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि: 17 जून 2025
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 25 जून 2025
यह प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

