मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम ओलिंपिक स्टेडियम में सुबह 6 बजे से, सभी वर्गों से सहभागिता की अपील
छिंदवाड़ा, 16 जून 2025।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी 21 जून 2025 को पूरे देश में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले में भी भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम ओलिंपिक स्टेडियम, छिंदवाड़ा में प्रातः 6:00 से 7:50 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम श्री सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व योग प्रशिक्षक उपस्थित थे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और विभागीय जिम्मेदारियां तय की गईं।
खराब मौसम की स्थिति में वैकल्पिक स्थल
यदि मौसम प्रतिकूल रहता है या वर्षा होती है, तो आयोजन ओलिंपिक स्टेडियम परिसर के बैडमिंटन कोर्ट में संपन्न किया जाएगा।
सभी वर्गों से सहभागिता की अपील
कलेक्टर श्री सिंह ने इस आयोजन को जन-जन का उत्सव बनाने के निर्देश दिए। गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, शासकीय सेवकों और आमजन से व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही महिलाओं की विशेष भागीदारी पर भी बल दिया गया है।
कार्यक्रम की समय-सारणी इस प्रकार है:
प्रातः 6:00 बजे – अतिथियों का आगमन व स्वागत
प्रातः 6:02 बजे – स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उद्बोधन
प्रातः 6:10 बजे – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण उद्बोधन
प्रातः 6:40 बजे – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन (विशाखापट्टनम से सीधा प्रसारण)
प्रातः 7:00 से 7:45 बजे – सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास
प्रातः 7:50 बजे – आभार प्रदर्शन व समापन
थीम: "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"
इस वर्ष योग दिवस 2025 की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रखी गई है, जो संपूर्ण पृथ्वी और मानव स्वास्थ्य के एकत्व को दर्शाती है।
पूर्व प्रशिक्षण और तैयारियां
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 20 जून तक योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में चल रहा है। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, छाया, प्राथमिक उपचार व धूप से सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
परिधान के निर्देश
योगाभ्यास हेतु विशिष्ट ड्रेस कोड अनिवार्य नहीं है, पर प्रतिभागियों को सफेद टी-शर्ट और लोअर पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। छात्र अपने स्कूल या कॉलेज की यूनिफॉर्म में भी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
योग अपनाएं, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दें
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए योग को अपनाएं और 21 जून को अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं।

