🔹 सीएम हेल्पलाइन, न्यायालयीन एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जुड़े प्रकरणों पर दिया विशेष फोकस
🔹 सभी विभागों को ए ग्रेड में बने रहने के निर्देश, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
छिंदवाड़ा, 16 जून 2025 — कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समय-सीमा (टीएल) प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण को प्राथमिकता दें।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें — कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, आयोगों और न्यायालयों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कई विभागों द्वारा शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि फील्ड से जांच प्रतिवेदन अधिकतम एक सप्ताह में प्राप्त कर शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है, जिसकी जवाबदेही तय की जाएगी।
प्रभारी मंत्री के आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान प्राप्त आवेदनों पर एक सप्ताह के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि अगली टीएल बैठक में इस संबंध में प्रमाणपत्र सहित जानकारी प्रस्तुत की जाए।
पीएचई विभाग को दिए सख्त निर्देश, जल जीवन मिशन में तेजी लाएं
कलेक्टर श्री सिंह ने हाल ही में पदस्थ दोनों कार्यपालन यंत्रियों—श्री सुधांशु जैन (छिंदवाड़ा) एवं श्री रवि वर्मा (परासिया) को जल जीवन मिशन के अंतर्गत एफएचटीसी कनेक्शन कार्य में तेजी लाने हेतु साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए। जून माह में 7000 कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी सहायक एवं उपयंत्रियों को मुख्यालय पर रहने और प्रतिदिन फील्ड में कार्य करने के निर्देश भी दिए।
स्वस्थ लिवर अभियान के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान
प्रदेश में प्रारंभ हुए "स्वस्थ लिवर अभियान" के तहत जिले में हाइट, कमर और वजन माप के माध्यम से प्रारंभिक जांच सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से यह अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए और इसकी नियमित समीक्षा की जाए।
किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में हों समस्त सुविधाएं
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं हों। यदि किराया दिया जा रहा है तो भवन सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। एसडीएम स्वयं जाकर इसकी समीक्षा करें।
खाद वितरण रहे सुचारू, ऑनलाइन पोर्टल पर भी दिखे स्टॉक
कलेक्टर ने मार्कफेड, जिला सहकारी बैंक और सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों को खाद की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सोसाइटी स्तर पर वितरण पारदर्शिता के साथ हो तथा पोर्टल पर उपलब्धता की जानकारी अद्यतन रहे।
नीट 2025 में ऐतिहासिक सफलता पर दी बधाई
जिले के सरकारी स्कूलों के 55 विद्यार्थी नीट 2025 में सफल हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग व जनजातीय कार्य विभाग की टीम को बधाई दी और कहा कि यह संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। यह सफलता सरकारी स्कूलों की क्षमताओं को दर्शाती है।
धरती आबा शिविरों के सफल आयोजन के निर्देश
भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनजागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविरों के सफल आयोजन हेतु सभी एसडीएम और सीईओ जनपद को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं 3-3 पंचायतों में जाकर डाटा सत्यापन करें।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, श्री आर.के. मेहरा, कृषि उप संचालक श्री जितेन्द्र सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य एसडीएम, तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
-

