🔸 सम्माननीय तपन भौमिक, विनोद गोटिया एवं फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा से हुई मुलाकात
जबलपुर | लोकतंत्र सेनानी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जबलपुर में आयोजित की गई, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर संघ के सदस्यों को वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी श्री तपन भौमिक, श्री विनोद गोटिया और सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री आशुतोष राणा से मुलाकात करने का अवसर मिला।
बैठक में लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा, समाज में सकारात्मक बदलाव और युवाओं को जागरूक करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। आशुतोष राणा जी ने अपने प्रेरणादायक विचारों से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र केवल एक प्रणाली नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए।बैठक का समापन राष्ट्रहित में कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।

