छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत परासिया पुलिस ने सट्टा एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
दिनांक 24 जून 2025 को एसडीओपी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सट्टा-पट्टी लिखने की मुखबिर सूचना पर सज्जू कबाड़ी की दुकान के पीछे का कोठा एवं भट्टी मोहल्ला पर स्थित बुलबुल कलेक्शन के पास दबिश दी।
इस कार्यवाही में दो आरोपियों –
1. शकील कुरैशी (उम्र 42 वर्ष, निवासी भट्टी मोहल्ला परासिया) एवं
2. मोनू उर्फ जगदीश (उम्र 30 वर्ष, निवासी भट्टी मोहल्ला परासिया) को पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों के पास से कुल ₹2280 की सट्टा लगवाड़ी रकम, सट्टा पर्चियां, कार्बन प्रति एवं एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन जप्त किया गया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे परासिया निवासी राजू पाल के लिए कमीशन पर सट्टा-पट्टी लिख रहे थे।
पुलिस ने शकील और मोनू के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं राजू पाल के विरुद्ध धारा 49 BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका
एसडीओपी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट, निरीक्षक संजय भलावी, उप निरीक्षक नरेंद्र उपाध्याय, आरक्षक क्रमांक 309 संजय बघेल, आर.क्र. 159 संजय चंद्रवंशी, आर.क्र. 944 दिलीप डहेरिया एवं सैनिक क्र. 17 अजय द्विवेदी ने विशेष योगदान दिया।
पुलिस की यह त्वरित कार्यवाही क्षेत्र में सट्टा गतिविधियों पर नियंत्रण के प्रयासों की महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

