भक्ति रस, इत्र वर्षा और 56 भोग के साथ भक्तों को मिलेगा दिव्य अनुभव
छिंदवाड़ा। ग्राम मोठार आज शुक्रवार, 27 जून 2025 को भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगने जा रहा है, जहाँ संध्या 7 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजक अखिल अजय सूर्यवंशी ने बताया कि इस पावन संध्या में जिले के प्रतिष्ठित भजन कलाकार अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ देंगे, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्यता का अनुभव कराएंगी।
इस आयोजन की विशेष झलकियों में बाबा की मनोहारी झांकी, इत्र वर्षा, भव्य 56 भोग एवं अन्य भक्तिपूर्ण आयोजन शामिल रहेंगे, जो इस संध्या को और भी विशेष बना देंगे।
समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुँचकर इस अलौकिक आयोजन का लाभ उठाएँ और भक्ति रस में डूबकर बाबा खाटू श्याम जी की कृपा प्राप्त करें।

