परसिया। ग्राम पंचायत अपतर के अंतर्गत आने वाले महावीर ढाना वार्ड क्रमांक 7 में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इस बुनियादी सुविधा के अभाव में स्थानीय नागरिकों को वर्षों से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बरसात के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जब कीचड़ और जलभराव के कारण राह चलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से छोटे बच्चों को स्कूल जाना, बुजुर्गों को आवश्यक कार्यों के लिए बाहर निकलना अत्यंत कठिन हो गया है। कई बार बच्चे फिसल कर गिर भी चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
स्थानीय निवासी मनीष पावर, विक्की साहु, संतोष साहु, अंजु साहु, सोनु पावर पंच, रोहित पावर और राहुल साहु सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार पंचायत और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। हर चुनाव में नेताओं द्वारा सड़क निर्माण का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन परिणाम हमेशा शून्य ही रहता है।
> “हर बार चुनाव में सड़क का वादा किया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद कोई ध्यान नहीं देता,” — एक नाराज ग्रामीण
ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों की यह मांग न केवल जायज़ है, बल्कि मानवाधिकारों की मूलभूत आवश्यकता भी है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि इस ओर शीघ्र ध्यान देकर समस्या का स्थायी समाधान करें।

