मेघनाथ वार्ड स्थित बाबा फरीद की दरगाह पर तीन दिवसीय आयोजन संपन्न
पांढुर्ना। हज़रत ख्वाज़ा फरीदुद्दीन गंजशकर मसूद रह. अलैह के उर्स के अवसर पर मेघनाथ वार्ड दरगाह समिति द्वारा 16 जून से 18 जून तक प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत रेलवे स्टेशन स्थित ताज दरबार से संदल निकालकर की गई, जो शहर के शिवाजी चौक पहुंचा। वहाँ शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। उसके बाद यह संदल नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बाबा फरीद की दरगाह पहुँचा, जहाँ धार्मिक रस्में अदा कर आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नागपुर (कामठी) से विशेष रूप से आए पप्पू भाई ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर किया। आयोजन को सफल बनाने में दरगाह समिति के सदस्यगण—रोशन सोनवाने, करण नेवारे, मोहित तांदुलकर, गौरव राऊत, शैलेश बारमासे, अक्षय मारस्कोले, लक्की तल्लार, चेतन कापड़े, धनंजय घाटोड़े, कृष्णा कोल्हे सहित अनेक युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
इस धार्मिक अवसर पर नगर पुलिस बल की उपस्थिति और योगदान भी अनुकरणीय रहा, जिससे संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सका।

