छिंदवाड़ा। नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित काली मंदिर के पीछे बारिश के चलते नाले का गंदा पानी कच्चे मकानों में भर रहा था, जिससे वहां रह रहे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या वार्डवासियों ने पार्षद गीता बाइकर के समक्ष रखी।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए पार्षद गीता बाइकर ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही जेसीबी मंगवाई और अस्थायी रूप से नाली खुदवाकर जल निकासी की व्यवस्था करवाई। इससे क्षेत्र में जल भराव की स्थिति से तत्काल राहत मिली।
इस कार्य के दौरान अरुणेश जायसवाल, गज्जू कैथवास, विवेक शर्मा सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे। पार्षद द्वारा समय पर की गई इस पहल के लिए समस्त वार्डवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया।

