जुन्नारदेव में 90 प्रकरणों से राशि 5193098 रूपये,
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा द्वारा मई माह में विद्युत चोरी के विरुद्ध जिले के सभी संभागों में चलाया गया मास चेकिंग अभियान
छिन्दवाड़ा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा द्वारा मई माह में विद्युत चोरी के विरुद्ध जिले के सभी संभागों में मास चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें विभाग द्वारा 1000 से ज्यादा प्रकरण दर्ज किये गये। इसके अंतर्गत 2000 से अधिक कनेक्शनों
की जांच, 1000 से अधिक अनाधिकृत उपयोग पर सख्त कार्यवाही, 1000 से अधिक जुर्माने की कार्यवाही कर उपभोक्ताओं को वैध कनेक्शन लेने के लिये प्रेरित किया गया।
विभाग को राजस्व हानि से बचाने का प्रयास - विद्युत चोरी जैसी गंभीर समस्या पर नियंत्रण के लिये म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा द्वारा मई माह में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी संभागों में मास चेकिंग की गई, जिसमें सैकड़ों उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई।
अभियान के दौरान कंपनी की विशेष टीमों ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर मीटरों की गहन जांच की। इस कार्यवाही में कई स्थानों पर अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने के मामले सामने आए। विद्युत चोरी के मामलों में संबंधित उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगाया गया और कई गंभीर मामलों में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
माह मई में अभियान के दौरान जिले के शहर संभाग में 39 प्रकरणों से राशि 502484 रूपये, पूर्व संभाग में 207 प्रकरणों से राशि 5341960 रूपये, अमरवाड़ा में 122 प्रकरणों से राशि 1125209 रूपये, चौरई में 276 प्रकरणों से राशि 6695078 रूपये, जुन्नारदेव में 90 प्रकरणों से राशि 5193098 रूपये, पांढुर्णा जिले में 90 प्रकरणों से राशि 5185656 रूपये, परासिया में 170 प्रकरणों से राशि 3346723 रूपये, सौसर में 87 प्रकरणों से राशि 928304 रूपये, इस प्रकार कुल प्रकरण 1081 से राशि 2,83,18,512 रूपये का जुर्माना किया गया। जिसमें धारा 135 के अंतर्गत 818 प्रकरण धारा 126 के अंतर्गत 199 व अन्य के अंतर्गत 64 प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी प्रकार माह अप्रैल 2025 में भी विभाग द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 625 प्रकरण जिनकी जुर्माना राशि 1,63,16,030 रूपये है। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी छिंदवाड़ा के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत चोरी से विभाग को राजस्व की हानि होती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें और विभाग के साथ सहयोग करें।
कंपनी द्वारा आगे भी ऐसे विशेष जांच अभियान चलाए जाने की योजना है, ताकि जिले में विद्युत आपूर्ति को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाया जा सके।

