जन सहयोग से मंदिर में किया गया शीतल पेय का वितरण
जुन्नारदेव। जनपद तहसील परिसर स्थित श्री शिव मंदिर में हर मंगलवार की तरह इस सप्ताह भी धार्मिक आयोजन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार श्रद्धालुओं और आमजन को शीतल पेय लस्सी का वितरण किया गया। यह सेवा जन सहयोग से संपन्न हुई।
मंगलवार को तहसील व एसडीएम कार्यालय में आने वाले सैकड़ों लोग मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पहले भगवान शिव के दर्शन किए और फिर गर्मी से राहत पाने हेतु ठंडी लस्सी का आनंद लिया। मंदिर समिति और सहयोगी जनों द्वारा प्रेमपूर्वक वितरित की गई इस लस्सी से लोगों ने शांति व सुकून महसूस किया।
गौरतलब है कि हर मंगलवार को मंदिर में भंडारे और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुड़ते हैं। जनकल्याण की इस परंपरा में इस बार शीतल पेय सेवा ने एक नई सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की।

