जिला आपूर्ति अधिकारी छिंदवाड़ा ने जानकारी दी है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार माह जून से अगस्त 2025 तक की तीन माह की राशन सामग्री पात्रतानुसार एकमुश्त वितरित की जाएगी।
इस संबंध में जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं और प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 का खाद्यान्न एक बार में उपलब्ध कराया जाए।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपनी संबंधित उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर निर्धारित समयावधि में तीन माह की एकमुश्त राशन सामग्री प्राप्त करें और योजना का लाभ उठाएं।
📌 नोट: राशन वितरण की प्रक्रिया दुकानवार तय की जाएगी, जिससे भीड़ से बचा जा सके और सभी हितग्राहियों को समय पर सुविधा मिल सके।

