बच्चों को फास्ट फूड की दुनिया में पोषणयुक्त जीवनशैली की ओर मोड़ने का अभिनव प्रयास
जुन्नारदेव | 15 जून 2025 – वर्तमान समय में जब फास्ट फूड की आदतें बच्चों के स्वास्थ्य को तेजी से प्रभावित कर रही हैं, ऐसे दौर में स्टेप फॉरवर्ड स्कूल एक सराहनीय पहल करने जा रहा है। स्कूल द्वारा 15 जून को शाम 5:30 बजे श्रद्धा लॉन, जुन्नारदेव में "नौरिश टू फ्लोरिश: राइजिंग हेल्दी चिल्ड्रन इन ए फास्ट फूड वर्ल्ड" विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों को यह समझाना है कि कैसे आज के तेज़ रफ्तार जीवन में भी बच्चों को संतुलित व पोषणयुक्त आहार की ओर प्रेरित किया जा सकता है।
सेमिनार की मुख्य वक्ता होंगी सुप्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ क्रति तिवारी, जो इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन (IDA) की मान्यता प्राप्त सदस्य हैं। वह न केवल प्रमाणित मधुमेह शिक्षक हैं, बल्कि वजन प्रबंधन की विशेषज्ञ भी हैं।
श्रीमती तिवारी बच्चों में पौष्टिक खाने की आदतें विकसित करने, भोजन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और घर के वातावरण को स्वास्थ्यवर्धक बनाने के व्यावहारिक सुझाव साझा करेंगी। सेमिनार में हिस्सा लेने वालों को डाइट प्लान, मील टाइम रूटीन और आकर्षक तरीकों से बच्चों को हेल्दी फूड की ओर आकर्षित करने के टिप्स भी दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जुन्नारदेव व आसपास के सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं बाल देखभालकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। यह अवसर न केवल पोषण ज्ञान बढ़ाने का है, बल्कि अपने बच्चों के उज्जवल स्वास्थ्य भविष्य की ओर पहला सशक्त कदम भी है।
👉 स्वस्थ बच्चों के लिए पोषित सोच की ओर कदम बढ़ाएं – इस सेमिनार में जरूर शामिल हों।

