जुन्नारदेव – नगर की प्रमुख सब्जी मंडी इन दिनों अव्यवस्था और गंदगी की चपेट में है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मंडी परिसर में कचरे और सब्जियों के अवशेषों का ढेर लगा हुआ है, जिससे बदबू और मक्खियों की भरमार है। नालियों की सफाई न होने से पानी जमा हो गया है, जिससे फिसलन और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समय पर सफाई न होने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को भी खरीदारी के दौरान बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ता है। कुछ व्यापारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में हालत और भी खराब हो जाती है।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि सब्जी मंडी की नियमित सफाई हो, कचरे के निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए और साफ-सफाई के लिए स्थायी कर्मचारी तैनात किए जाएं।
👉 यदि प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

