भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष एवं महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शक्ति केंद्र क्रमांक-4 अंतर्गत बूथ क्रमांक 37, 38, 39 एवं 40 वार्ड क्रमांक-1, गांधीनगर, भोपाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता एवं वार्ड संयोजक देवेंद्र योगी जी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारों एवं देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने "श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें" के नारे लगाते हुए उन्हें नमन किया।

