छिंदवाड़ा, 23 जून 2025
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में दिनांक 23 जून को सायंकाल शहर के विभिन्न होटल और ढाबों पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी।
शहर और रिंग रोड के आसपास स्थित चाचा का ढाबा, भैरव ढाबा, भोले ढाबा, टीटू का ढाबा, भाऊ ढाबा, मुच्छी का ढाबा सहित अन्य प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान किसी भी ढाबा परिसर से अवैध मदिरा या अन्य मादक पदार्थ बरामद नहीं हुए।
ढाबा संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिष्ठानों में अवैध मदिरा का भंडारण, विक्रय या सेवन न कराएं। उल्लंघन की स्थिति में उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में एडीईओ कैलाशचंद्र चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक भारती गोंड, आकाश मेश्राम, हर्ष सोनी, रुचि बागरी सहित आबकारी अमले के सदस्य मौजूद रहे।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

