गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों और माला पहनाकर किया सम्मान, क्षेत्र के लिए बने प्रेरणा स्रोत
जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत घुट्टी के उमरिया फादली के देशसेवा की भावना से प्रेरित होकर भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटे प्रदीप साहू का गांव में भव्य स्वागत किया गया। उनके घर लौटने पर ग्रामवासी, पंचायत सचिव, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने माला पहनाकर एवं ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच जोरदार अभिनंदन किया।
प्रदीप साहू, जो राम प्रसाद साहू के पुत्र हैं, ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयनित होकर सफलतापूर्वक सेना की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की है। गांव लौटने पर देशसेवा के उनके इस समर्पण को सम्मानित करते हुए ग्रामीणों ने गर्व और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, युवाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांववासियों ने कहा कि प्रदीप की यह उपलब्धि न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

