जुन्नारदेव ----- नगर मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के 10 से 12 घरों के ग्रामीणों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आवागमन हेतु रास्ता दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि
हमारा मकान खेत मैन रोड़ (तामिया जुन्नारदेव) से लगभग 300 मीटर अंदर में हमारे घर खेत में बने है। हम सभी परिवार जन को मुख्य मार्ग पर आने के लिये कोई रास्ता नहीं है। रास्ता न होने के चलते हमें पीने का पानी भरने के लिये भी मुख्य मार्ग के बाजू में स्थित हैंडपम्प पर आना पड़ता है जिसके लिये भी रास्ता नहीं है एवं पूर्णतः बन्द है, स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिये भी कोई रास्ता नहीं है, बच्चों को शिक्षा के लिये स्कूल आने-जाने के लिये भी रास्ता नहीं है।
पेसा एक्ट समिति व पंचायत के माध्यम से बैठक का रास्ता दिलाए जाने का किया गया था समाधान ----- ग्रामीणों की समस्या को लेकर स्थानीय पंचायत द्वारा छ: माह पूर्व पैसा एक्ट समिति के माध्यम से स्थानीय स्तर पर बैठक कर पट्टाधारी जुबेदानी पति आमिर खॉ जिसको कि कुछ जमीन शासन द्वारा पट्टे पर आबंटित की गई थी लेकिन उनके द्वारा उससे अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर फसल उगाया जा रहा है। पैसा एक्ट की बैठक में जुबेदानी पति आमिर खाँ के पुत्रगण ताहिर एवं आरिफ द्वारा लिखित सहमति प्रदान कर दी गई थी एवं यह भूमि पट्टाधारी को स्पष्ठ रूप से आवासीय हेतु प्रदान की गई है परन्तु पट्टाधारी ने अतिरिक्त भूमि पर बाड़ी निर्माण कर ट्रेक्टर से जुताई करवाकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। पट्टाधारी की सहमति के पश्चात् ग्रामीण परिवारों द्वारा पैसा एकत्र, दिनांक 15/06/2025 दिन रविवार को जे०सी०बी० मशीन लगाकर बरसात के पूर्व रास्ता सुधार का कार्य कराया गया था जिसमें जुन्नारदेव विशाला के सरपंच, सचिव, पैसा एक्ट के अध्यक्ष चन्द्रविजय धुर्वे एवं ग्राम के वरिष्ठिजन भी उपस्थित थे लेकिन दिनांक 17/06/2025 को ताहिर एवं आरिफ खॉ द्वारा निर्माणाधीन रास्ते में बाड़ी बनाकर ट्रेक्टर से जुताई करवाते हुये रास्ता बंद कर दिया गया है।
उक्त समस्या के निराकरण हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शीघ्र ही ग्रामीणों को आवागमन हेतु रास्ता दिलाया जाए।
ज्ञापन सपना के दौरान वंदना भलावी, उर्मिला इवनाती, रामप्यारी परतेती, ललिता पंद्राम, वेद प्रकाश शर्मा, युवराज परतेती, नरेश शर्मा, सुनीता परतेती, गंगाबाई कुमरे, प्रमिला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

