प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश, प्रत्येक व्यक्ति से जीवन में एक पौधा लगाने का आह्वान
जुन्नारदेव, 5 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संगीता वाशिंगटन के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल कर उसे वृक्ष बनाए।
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. चंदेल ने पौधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल मानव जीवन के लिए उपयोगी हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने, ऑक्सीजन उत्पादन और कार्बन डाइऑक्साइड को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य लिपिक मक्खन खमरिया, राजेंद्र प्रसाद ग्यास, चंद्रशेखर कहार, गुरुदत्त नामदेव, राधेश्याम बंदेवार, रवि शंकर इवनाती, नितिन बिन्नतकर सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण हेतु सामूहिक संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व कर्मचारियों में हरित चेतना का विकास करना और भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ, हरा-भरा वातावरण प्रदान करना था।
--

