छिन्दवाड़ा, 4 जून 2025।
कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का के मार्गदर्शन में सौंसर क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।प्राप्त सूचना के आधार पर जाखावाड़ी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के पास सुबह के समय घेराबंदी की गई। इस दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 28 ND 4222) से पांच पेटियों में कुल 240 पाव ऑफिसर चॉइस ब्रांड की विदेशी व्हिस्की एवं एक पेटी में 50 पाव देशी प्लेन मदिरा — कुल 290 पाव (52.2 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की गई।
इस कार्रवाई में दो आरोपियों — हितेश पिता इंदर सिंह रेनवार एवं पवन पिता लक्षण साहू को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 47(क) के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.एल. मरावी, आबकारी आरक्षक श्री जितेंद्र सिंह, श्री उत्कर्ष ठाकरे एवं महिला आरक्षक सुश्री भावना हेडाऊ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

