"आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर काला धब्बा था" - लोकतंत्र सेनानी
जुन्नारदेव। आपातकाल की वर्षी पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जुन्नारदेव द्वारा लोकतंत्र रक्षक दिवस के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मीसा बंदी रहे श्री केसरी प्रसाद वर्मा तथा श्री कृष्णा बरैय्या के निवास पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में आपातकाल प्रभारी शिव कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, महामंत्री अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, मंडल मंत्री देवेंद्र टांडेकर, मीडिया प्रभारी भूपेश साहू, जितेंद्र सूर्यवंशी, अमन सोनी, बाबा बेलसर, आईटी प्रभारी विपिन बिंदवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के काले दिनों को याद करते हुए कहा कि वह समय भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे कष्टकारी दौर था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जनता की आवाज को दबाया गया था, लेकिन अनेक वीरों ने जेलों में रहकर लोकतंत्र की रक्षा की।
भाजपा नगर मंडल ने इस अवसर पर लोकतंत्र की रक्षा में अपने जीवन का योगदान देने वाले सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया।

