वैकल्पिक मार्ग में आवागमन बना परेशानी कन्हान बचाओ मंच ने मार्ग खोले जाने हेतु दिया ज्ञापन
जुन्नारदेव ----- नगर के मुख्य मार्ग चर्च तिराहा से महाराष्ट्र बैंक तक महादेव उड़ान पुल का निर्माण कार्य एमपीआरडीसी द्वारा जारी है। ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि यह महादेव पुल 2 माह पूर्व बनकर तैयार हो जाना था जो वर्तमान में भी अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के चलते मार्ग को परिवर्तित किया गया था अब यह परिवर्तित मार्ग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर कन्हान बचाओ मंच ने एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर चर्च मार्ग को सुचारु करने की मांग की है जिससे आवागमन सरल हो सके।
ज्ञापन में कहा गया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बीते लगातार 2 वर्षों से निर्माण कार्य किये जा रहे निर्माण के कारण परासिया तथा दमुआ मार्ग से अंदर आने वाले छोटे, मझलै बड़े वाहन नहीं आ पा रहे है। जिसके कारण शहर का व्यापार व्यवसाय लगभग चौपट हो चुका है। आमजन सहित व्यापारी व मजदूर वर्ग के सभी को नुकसान पहुंच रहा है। सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सड़क विकास निगम के नियमों का भी लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। बैगर वैकल्पिक मार्ग दिए इस सड़क का निर्माण कार्य कही न कही जांच का विषय है। बीते लगभग 2 वर्षों से महादेव उड़ान पुल के निर्माण कार्य के कारण यहां से सरकारी वाहन एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों का आवागमन रुक जाने से बड़ी तकलीफ हो रही है। अब 20 जून के पश्चात स्कूल कॉलेज के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को भी आवागमन में तकलीफ होने लगी है। आम जनता एवं व्यापारियों सहित छात्र-छात्राओं की इस कठिनाईयों को मद्देनजर रखते हुए श्री राम तिराहा (चर्च) से जुन्नारदेव के अंबेडकर चौक तक के मार्ग को जल्द ही खोल दिये जाने की मांग शासन प्रशासन से की गई है। कन्हान बचाओ मंच ने ज्ञापन में कहां है कि यदि आगामी दिनों में शासन प्रशासन द्वारा आम जनता की इन समस्याओं पर ध्यान न दिया गया तो वह बड़े आन्दोलन धरना के लिए विवश होगें। उन्होंने शासन प्रशासन से समस्या के तत्काल निराकरण हेतु सड़क निर्माण कंपनी को निर्देशित करने की मांग भी की है।

