मनेश साहू, जुन्नारदेव। उमरेठ रोड स्थित हनोतिया क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय जामई के सामने स्पीड ब्रेकर की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। विद्यालय के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर वाहनों की रफ्तार लगातार तेज बनी रहती है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को सड़क पार करते समय भारी खतरा रहता है।
हर दिन सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल आते-जाते हैं, जबकि दर्जनों वाहन स्कूल के पास खड़े रहते हैं, जिससे यहां यातायात का दबाव भी बढ़ जाता है। स्थानीय नागरिकों और विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल के सामने शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

