, हनोतिया स्कूल व जुन्नारदेव ब्लॉक का बढ़ाया मान
ग्राम खैरमंडल की होनहार बेटी ने पहले ही प्रयास में रचा इतिहास
जुन्नारदेव – जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनोतिया की कक्षा 12वीं की आदिवासी छात्रा कु. प्राची परतेती पिता श्री अंगदराम परतेती ने सत्र 2024-25 में पढ़ाई करते हुए अपने पहले ही प्रयास में NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्राची ने न केवल NEET में सफलता पाई, बल्कि इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है। वह जुन्नारदेव ब्लॉक के दूरस्थ एवं पिछड़े ग्राम खैरमंडल की निवासी है, और एक अत्यंत गरीब परिवार से आती है।
अपनी सफलता का श्रेय प्राची ने अपने माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। संस्था प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने प्राची को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह सफलता न केवल प्राची के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है कि कठिन परिस्थितियों में भी लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।

