भोपाल। क्राइम ब्रांच ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 428 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि वीआईपी गेस्ट हाउस के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग (थाना शाहजहाँनाबाद) पर एक महिला गांजा बेचने की फिराक में बैठी है। क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर महिला को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुधा श्रीवास (50), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना निशातपुरा बताया।
थैले की तलाशी में गांजा मिला जिसकी पुष्टि सूंघकर, मसलकर व जलाकर की गई। आरोपी ने कबूल किया कि वह सस्ते दामों पर गांजा लाकर शहर में सप्लाई करती थी।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस उससे नेटवर्क व अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में की गई। टीम में निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक अजीज खान समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।
(सराहनीय कार्य के लिए क्राइम ब्रांच टीम को प्रशंसा मिली है।) ✅

