20 जुलाई को भोपाल में तेली महासभा का प्रादेशिक अधिवेशन
तेली समाज की एकता को समर्पित होगा सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन
अखिल भारतीय तेली महासभा के मध्य प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्य समिति बैठक, समस्त सामाजिक संगठनों के साथ सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन आगामी 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स के पास स्थित मानस भवन में हो रहा है । अखिल भारतीय तेली महासभा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधे श्याम आस्तोलिया जी ने मध्य प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू को जानकारी प्रदान करते हुए बताया , कि अखिल भारतीय तेली महासभा जो पूरे देश में लगातार अपना संगठन विस्तार और साहू तेली राठौर समाज को एक मंच पर लाने के लिए कार्य कर रही है ।उसके विभिन्न प्रदेशों में और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होते रहते हैं इस श्रृंखला में मध्य प्रदेश राज्य का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार में मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री मोहन यादव जी , केंद्र में राज्य मंत्री श्री तोखनलाल साहू जी , छिंदवाड़ा से सांसद विवेक बंटी साहू जी, सिंगरौली विधायक रामनिवास साहू जी, मध्य सरकार से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष साहू समाज रत्न श्री रवीकरण साहू जी ,छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त चंदूलाल साहू जी को आमंत्रण प्रदान किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली राधेश्याम अस्तोलिया, महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती दिनेश साहू, महिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रानी साहू, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश राठौर, प्रदेश प्रभारी श्री गिरधारी लाल राठौर, प्रदेश संरक्षक श्री हीरालाल, प्रदेश महा सचिव श्री समरथ साहू एडवोकेट एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू सागर , प्रदेश मीडिया के श्री मनेश साहू छिंदवाड़ा आदि ने सभी से अपील की है कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाए और आयोजन को सफल बनाए।

