101 किलो फूलों के पुष्प हार से और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा से प्रदेश से पधारे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत, मां कर्मा माता की पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत।
मानस भवन में सामाजिक चिंतन एवं कार्यसमिति बैठक का सफल आयोजन
भोपाल। अखिल भारतीय तेली महासभा का मध्य प्रदेश प्रादेशिक अधिवेशन एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ सामाजिक चिंतन बैठक का भव्य आयोजन 20 जुलाई 2025 (रविवार) को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
मां कर्मा माता की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा माता की भव्य प्रतिमा के समक्ष पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का संचार हुआ।
101 किलो फूलों और पंखुड़ियों से अतिथियों का भव्य स्वागत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल राजोतिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम आस्तोलिया का समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने 101 किलो के पुष्प हार और गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया। प्रदेशभर से आए सभी अतिथियों पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की गई, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और सम्मान की भावना से गूंज उठा।
अतिथियों का भावपूर्ण अभिनंदन विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा माननीय श्री रविकरण साहू जी अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन, सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास साहू को
पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। सभी अतिथियों ने समाज की प्रगति, एकजुटता और सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गुलाब सिंह गोलहानी प्रदेश अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा भारत तेली पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट राष्ट्रीय संरक्षक नमो नमो मोर्चा भारत श्री किशोर कुमार राष्ट्रीय समन्वयक श्री राधे श्याम जी अस्तोलीय मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती पूनम साहू , श्रीमती शिखा साहू, रामनारायण राठौर , श्री मति जया साहू, श्री मति रानी साहू , श्री कांतिलाल जी राठौड़ अध्यक्ष राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ, शैलेश साहू वार्ड पार्षद, जेपी साहू प्रदेश महामंत्री नमो नमो मोर्चा भारत, श्री राजू राठौड़ वार्ड पार्षद, श्री जगदीश साहू, नमो नमो मोर्चा संभागीय अध्यक्ष, रवि साहू सुदर्शन टुडे दैनिक अख़बार डायरेक्टर, श्रीराम साहू वरिष्ठ पत्रकार, श्री सुबोध साहू साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज उत्तर भोपाल, मुकेश साहू आईटी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा भारत, विमल साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष जिला कार्यकारी अध्यक्ष नमो नमो मोर्चा भारत, डालचंद साहू पूर्व इकाई अध्यक्ष बरखेड़ी, संतोष राज साहू निज सचिव कैबिनेट मंत्री दर्जा माननीय श्री रविकरण साहू जी अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, मुकेश साहू वार्ड प्रभारी कोलर नमो नमो मोर्चा भारत, शंभू दयाल साहू राष्ट्रीय कर्मा सेना अध्यक्ष, श्री एन एल साहू वरिष्ठ समाजसेवी, गणेश राम साहू बरखेड़ा पठानी का अध्यक्ष, सालिक राम साहू, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सामाजिक उत्थान पर गहन चर्चा अधिवेशन के दौरान शिक्षा, स्वरोजगार, संगठन विस्तार, महिला सशक्तिकरण एवं समाज में नई ऊर्जा का संचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
समापन और भविष्य की कार्ययोजना
अधिवेशन के समापन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम आस्तोलिया और राष्ट्रीय नेतृत्व ने समाज को संगठित करने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला व युवा विंग को सशक्त करने का आह्वान किया। सामाजिक कल्याण योजनाओं में सक्रिय भागीदारी और नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

