जुन्नारदेव/खैरवानी। भारतीय सेना पुलिस में 17 वर्षों तक अनुकरणीय सेवा देकर क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले मुकेश यदुवंशी का उनके गृहग्राम आगमन पर नगरवासियों ने ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया। जैसे ही मुकेश यदुवंशी गांव पहुँचे, पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल छा गया।
जुन्नारदेव में सैकड़ों की संख्या में लोग ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति के नारों के बीच विशाल रैली में शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा और जयकारों से उनका अभिनंदन किया गया। रैली नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए चर्च परिसर पहुँची, जहाँ नागरिकों ने आतिशबाजी और नारों के बीच उनका जोरदार सम्मान किया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत खैरवानी के चमत्कारी हनुमान मंदिर प्रांगण में भी ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
हर आयु वर्ग के लोग — बच्चे, युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग — इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। सभी के चेहरों पर देशभक्ति और गर्व की झलक दिखाई दी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मुकेश यदुवंशी को पुष्पमालाएँ अर्पित कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने उनके योगदान को क्षेत्र का गौरव बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मुकेश यदुवंशी ने सभी के इस अभूतपूर्व सम्मान और स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे आगे भी समाज और राष्ट्र के हित में काम करने को सदैव तत्पर रहेंगे और युवाओं में सेवा भावना जागृत करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में योगदान देने का संकल्प दोहराया।
इस मौके पर समस्त नगरवासियों और उनके परिजनों ने भगवान श्री बांके बिहारी जी एवं संत सिंगाजी महाराज से मुकेश यदुवंशी के सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगरवासियों का जोश, प्रेम और देशभक्ति ने इस आयोजन को जुन्नारदेव के इतिहास में स्वर्णिम पलों में दर्ज करा दिया
इसी दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी उनके सेवाभाव की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
खास बात यह रही कि आमन सामाने, जो नागदेव मेले की बैठक लेने के लिए क्षेत्र में आए हुए थे, उन्होंने रास्ते में मुकेश यदुवंशी से भेंट कर हार्दिक बधाई दी और उनके देशसेवा में दिए गए योगदान की सराहना की।
मुकेश यदुवंशी ने सभी के प्रेम और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी राष्ट्र और समाज के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे तथा युवाओं को सेवा भावना के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास में सक्रिय सहयोग का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर नगरवासियों और उनके परिजनों ने भगवान श्री बांके बिहारी जी एवं संत सिंगाजी महाराज से मुकेश यदुवंशी के सुख-समृद्धि और मंगलमय भविष्य की कामना की।

