गांधीनगर, 30 जून 2025 (सोमवार)। अर्जुन वार्ड क्रमांक 1 स्थित बम कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूलों और परिवार का नाम रोशन किया है। ब्रज मार के कुशल मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का ही नतीजा है कि कोचिंग के बच्चों ने बेहतरीन अंक हासिल किए हैं और अपनी मेहनत से मिसाल पेश की है।
कोचिंग क्लासेस में छात्रों को न सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान दिया जाता है, बल्कि अनुशासन और संस्कारों का भी संचार किया जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इसी सकारात्मक वातावरण में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने अपने स्कूलों की मेरिट सूची में भी स्थान प्राप्त किया है।कुछ बच्चों ने विशेष उपलब्धियां दर्ज कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया है। कोचिंग संस्था की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का ही परिणाम है कि आज उनके प्रशिक्षण का रंग बच्चों के बेहतरीन रिजल्ट में झलक रहा है।छात्रों की सफलता पर उनके माता-पिता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कोचिंग संस्थान और शिक्षकों का धन्यवाद किया। भारत सरकार तथा शिक्षा विभाग की नीतियों को भी अभिभावकों ने सराहा, जिससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिला।

