जुन्नारदेव। नगर के मंगल भवन में शुक्रवार को व्यापारियों की आमसभा में लंबे इंतजार के बाद नगर व्यापारी मंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रतिष्ठित व्यापारी तरुण बत्रा को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध मनोनीत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने की। इस दौरान आठ सदस्यीय संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया, जिसमें चंद्रप्रकाश शर्मा, विनोद जुनेजा, अमरदीप राय, राकेश जैन, तरुण उपाध्याय, मोहम्मद ताहिर, ऋषि वर्मा और नवीन मीरानी शामिल हैं।
इसके साथ ही विभिन्न व्यवसायों के प्रतिनिधियों को व्यापारी मंडल के बृहद स्वरूप में शामिल किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष तरुण बत्रा ने आभार व्यक्त करते हुए तीन माह के भीतर व्यापारी मंडल के गठन को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में कृष्ण कुमार शुक्ला, भूपेश चौरसिया, हरीश साहू, शेखर बरहेया, कपिल शुक्ला, मोहम्मद मुजाहिद, मोहन भाई, पंकज पटवा, मनीष चौरसिया, उपेंद्र पटवा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे और बधाई दी।
तरुण बत्रा की पृष्ठभूमि
एम.कॉम और एलएलबी तक शिक्षित तरुण बत्रा का सामाजिक, साहित्यिक व व्यापारिक क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। वे पूर्व में आठ वर्ष तक नगर व्यापारी मंडल के पारदर्शी सचिव रहे। निष्पक्ष छवि के लिए चर्चित बत्रा नगर के व्यापार को सुदृढ़ करने के लिए शासन-प्रशासन से बेहतर समन्वय बनाने का वादा कर रहे हैं।

