छिंदवाड़ा, 16 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिछुआ पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिलीं।
थाना बिछुआ अंतर्गत चौकी खमारपानी पुलिस ने एक पुराने स्थायी वारंटी आरोपी रामनरेश माहोरे को छिंदवाड़ा के कुण्डीपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था।
इसी दिन खमारपानी पुलिस ने दो शातिर चोरों — जितेन्द्र उइके एवं राजकुमार नौरे — को चोरी की मोटर पम्प बिक्री के प्रयास के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खेतों से सबमर्सिबल पम्प चोरी करना स्वीकार किया, जो ग्राम दैनी के जंगल में झोपड़ी में छिपाकर रखे गए थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 25 सबमर्सिबल मोटर पम्प, जिनकी अनुमानित कीमत ₹4.50 लाख है, जब्त की। दो पम्प गोपाल उइके नामक खरीदार से भी बरामद किए गए, जिसके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की गई है।
मुख्य आरोपी जितेन्द्र उइके, राजकुमार नौरे, व फरार आरोपी लक्ष्मण मर्सकोले ने क्षेत्र में विगत दो वर्षों में इन घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों ने चोरी की राशि से बड़ी गाड़ी खरीदने की योजना बनाई थी।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह डोगरा, सहायक उप निरीक्षक रूपेश यादव, प्रधान आरक्षक पंकज नागदेवे, आरक्षक अंकित बघेल, धीरज सहबे एवं सुंदर बघेल शामिल रहे।
पंजीबद्ध प्रकरण:
अपराध क्रमांक 306/25, 311/25, 312/25 (धारा 303(2), 317(2) BNS)
शुमार नंबर 01/25 (धारा 35(1-5) BNSSS / 379 BNS)
फरार आरोपी लक्ष्मण मर्सकोले की तलाश जारी है।
छिंदवाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

